Breaking News

फटाफट निपटा लें बैंक के काम, हड़ताल की तैयारी में कर्मचारी, मार्च में इतने दिन रहेंगे बैंक बंद

भूप एक्सप्रेस।

चंडीगढ़, 25 फरवरी (हरफूल सिंह)। आपको बता दें कि देश भर के बैंक कर्मचारी लंबित मांगों को लेकर फिर सड़कों पर उतरने की तैयारी में हैं। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के बैनर तले मार्च 2025 में दो दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान किया गया है। ये हड़ताल 24 और 25 मार्च को होगी, जिसके चलते 22 मार्च (चौथा शनिवार) और 23 मार्च (रविवार) के अवकाश को मिलाकर बैंक लगातार चार दिन बंद रह सकते हैं। इससे आम लोगों को अपने बैंकिंग कामों में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

बताया जा रहा है कि बैंक कर्मियों का ये आंदोलन 28 फरवरी से शुरू होगा, जब सभी कर्मचारी काले बैज पहनकर काम करेंगे। इसके बाद 3 मार्च को दिल्ली में संसद भवन के सामने धरना दिया जाएगा और वित्त मंत्री व वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) को ज्ञापन सौंपा जाएगा। आंदोलन को तेज करते हुए 7 मार्च को शाम 5:15 बजे देश भर में प्रदर्शन होगा। वहीं 11 मार्च को भी विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. 21 मार्च को एक बड़ी रैली निकाली जाएगी।वहीं बैंक कर्मचारियों द्वारा काफी लंबे समय से कई मांगों को लेकर आवाज उठाई जा रही है, लेकिन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। ऐसे में वह 24 और 25 मार्च को हड़ताल करेंगे।

Check Also

गीता यूनिवर्सिटी पानीपत में जोधपुर से दिनेश सिंदल का भव्य सम्मान एवं काव्य पाठ

भूप एक्सप्रेस। पानीपत, 21 फरवरी, 2025 (रोहित सोलंकी)। पानीपत यूनिवर्सिटी हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय लिटरेचर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *