Breaking News

वार्ड नंबर 18 से नवनिर्वाचित पार्षद बबलू प्रजापति को बी. पी. एच. ओ. ने किया सम्मानित

भूप एक्सप्रेस।
पानीपत, 15 मार्च, 2025 (नन्दपाल)। नगर निगम पानीपत के वार्ड नंबर 18 से विजयी निर्दलीय उम्मीदवार बबलू प्रजापति ने वार्ड की जनता का आभार जताते हुए कहा कि वार्ड की जनता ने जो भरपूर समर्थन और और आशीर्वाद देकर एक पार्षद के रूप में उन्हें निगम में भेजने का काम किया है उसको वें कभी भूला नहीं पायेंगे। उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद व विश्वास के साथ वार्ड की जनता ने उन्हें वोट दी हैं, उससे भी ज्यादा खरा उतर कर दिखाएंगे।
उक्त बातें बबलू प्रजापति ने उस वक्त कही जब होली वाले दिन “भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन” की जिला स्तरीय टीम ने उनको पगड़ी पहनाकर इस भव्य जीत की बधाई देते हुए उनके कार्यालय पर सम्मानित किया। इस दौरान भारी संख्या में प्रजापति समाज के लोग मौजूद थे। विजयी निर्दलीय उम्मीदवार बबलू प्रजापति ने कहा कि इस चुनाव में उनको वार्ड वासियो सहित प्रजापति समाज के लोगों को भरपूर सहयोग मिला, जिसे वें सदैव याद रखेंगे।

शिक्षा और राजनीति ही दो ऐसे रास्ते, जिनपर चलकर हम विकास की बुलंदियों को छू सकते हैं : बलवान सरोहा

“भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन” के प्रदेश उपाध्यक्ष बलवान सरोहा ने कहा कि बी.पी.एच.ओ. देश में प्रजापति समाज का सबसे बड़ा गैर राजनीतिक संगठन है जो समाज के गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की तन- मन- धन अर्थात हर सम्भव मदद करता है। उन्होंने कहा कि एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में बिना किसी पार्टी के बैनर के बबलू प्रजापति की यह जीत एक ऐतिहासिक जीत है और प्रजापति समाज के लिए बड़े ही गौरव की बात है, यह वार्ड की ही नहीं बल्कि प्रजापति समाज की भी शान में चार चांद लगाने का काम भाई बबलू प्रजापति ने करके दिखा दिया है।
सरोहा ने कहा कि हमारे प्रजापति समाज का विकास तभी सम्भव है जब हम राजनीति में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे और अपने बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा और राजनीति ही दो ऐसे रास्ते हैं जिनपर चलकर हम विकास की बुलंदियों को छू सकते हैं।

 

बी.पी.एच.ओ. के जिलाध्यक्ष प्रवीन कुमार प्रजापति ने भी बबलू प्रजापति को जीत की बधाई देते हुए कहा कि प्रजापति समाज का यह संगठन सदैव उनका सहयोग करता रहेगा। इसी बीच उन्होंने समाज की शहर की एक अन्य प्रजापति संस्था का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने अपने प्रजापति समाज के सहयोग से 55 लाख की जमीन खरीदी है, जिस पर एक भव्य धर्मशाला का निर्माण किया जाएगा।

यह जीत उनकी जीत नहीं बल्कि वार्ड के उन सभी 36 बिरादरी के लोगों की जीत है, जिन्होंने भाई बबलू प्रजापति पर जताया अपना विश्वास : एडवोकेट पंकज

नवनिर्वाचित पार्षद बबलू प्रजापति के अनुज एडवोकेट पंकज कुमार प्रजापति ने शहर भर से भारी संख्या में पहुंचे प्रजापति समाज के लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह जीत उनकी जीत नहीं बल्कि वार्ड के उन सभी 36 बिरादरी के लोगों की जीत है, जिन्होंने भाई बबलू प्रजापति पर अपना विश्वास जताया है। इसमें प्रजापति समाज के दिए गए सहयोग को भी सदैव याद रखेंगे।


उन्होंने कहा कि वें भी वार्डवासियो की उम्मीदों पर खरा उतरने का हर सम्भव प्रयास करेंगे। अंत में एडवोकेट पंकज कुमार ने उपस्थित सभी लोगों का दिल की गहराईयों से आभार प्रकट किया।
इस दौरान बी. पी. एच. ओ. के प्रदेश सचिव नवीन कुमार, प्रमुख समाजसेवी श्रीनिवास सिंघानिया प्रजापति, रामनिवास सिंहमार प्रजापति, एकता विहार से राजकुमार प्रजापति, नलवा कॉलोनी से सूरत सिंह प्रजापति, प्रमोद कुमार प्रजापति,
मौजी राम प्रजापति, सतीश कुमार प्रजापति, समाजसेवी कृष्ण कुमार फ़ौजी प्रजापति, रोशन लाल प्रजापति, प्रेम चंद, जोगिंदर, अशोक आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Check Also

हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना : इन 4 कामों के बिना नहीं म‍िलेंगे 2100 रुपये, हरियाणा की महिलाएं तुरंत कर लें तैयारी

भूप एक्सप्रेस। चंडीगढ़, 18 मार्च (हरफूल सिंह)। हर‍ियाणा की मह‍िलाओं के ल‍िए राज्‍य के बजट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *