Breaking News

पानीपत के वार्ड नंबर 14 से पार्षद अजीत कुमार उर्फ बिट्टू प्रजापति को बी. पी. एच. ओ ने किया सम्मानित

भूप एक्सप्रेस

पानीपत, 16 मार्च, 2025 (नन्दपाल) नगर निगम पानीपत के वार्ड नंबर 14 से विजयी उम्मीदवार अजीत कुमार उर्फ बिट्टू प्रजापति ने वार्ड की जनता का आभार जताते हुए कहा कि इस नगर निगम चुनाव में भाजपा को अपना भरपूर समर्थन और मुझे आशीर्वाद देने के लिए, मैं अपने वार्ड नं 14 की जनता-जनार्दन का दिल की गहराईयों से आभार व्यक्त करता हूँ।

उन्होंने कहा कि पानीपत की जनता के दिलों पर राज करने वाले माननीय शिक्षा मंत्री महिपाल डंडा जी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन तथा हरियाणा के ऊर्जावान मुख्यमंत्री प्रिय नायब सिंह सैनी जी के कुशल नेतृत्व में यह सुशासन और विकास की राजनीति की बहुत बड़ी जीत है। इससे हमें और अधिक ऊर्जा के साथ जनता की सेवा करने का अवसर मिलेगा।

उन्होंने कहा कि मैं एक बार फिर समस्त वार्ड वासियो एवं भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं, जिनके अथक परिश्रम और प्रयासों से आपके बिट्टू भाई को यह शानदार जीत मिली है।

उक्त बातें शनिवार की शाम को नवनिर्वाचित पार्षद अजीत कुमार उर्फ बिट्टू ने उस वक्त कही जब “भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन” द्वारा उनको सम्मानित किया जा रहा था। उन्होंने ये भी कहा कि वार्ड की जनता के साथ – साथ प्रजापति समाज के लोगों ने भी इस चुनाव में बड़ी अहम भूमिका निभाई है , जिसको वे भूला नहीं पाएंगे।

ग़ौरतलब है कि नगर निगम पानीपत के वार्ड नंबर 14 से भाजपा पार्टी के चुनाव चिह्न पर अजीत कुमार उर्फ बिट्टू प्रजापति ने पार्षद पद पर चुनाव लड़ा और विजयी हुए। इस दौरान”भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन” ने भी समाज के लोगों को साथ लेकर खूब बढ़ चढ़ कर उनकी मदद की और परीणाम स्वरूप बिट्टू प्रजापति को जीत का ताज नसीब हुआ।

“बी.पी.एच.ओ. खासकर समाज के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों, गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों व पढ़ने वाले बच्चों की करता है मदद : बलवान सरोहा

इसी जीत की खुशी में शनिवार 15 मार्च को बी. पी. एच. ओ. की टीम ने नवनिर्वाचित पार्षद अजीत कुमार उर्फ बिट्टू प्रजापति को समाज की शान पगड़ी पहना कर सम्मानित किया और भविष्य में राजनीति के क्षेत्र में उच्च बुलंदियों तक पहुंचने की कामना करते हुए बी. पी. एच. ओ. के हरियाणा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भाजपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य बलवान सिंह सरोहा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश में अगर प्रजापति समाज का सबसे अधिक मजबूत संगठन कोई है तो वह बी. पी. एच. ओ. ही है और वो भी राजनीतिक नहीं बल्कि गैर राजनीतिक।

सरोहा ने कहा कि गैर राजनीतिक संगठन होते हुए यह समाज की हर क्षेत्र में हर सम्भव मदद करने के हमेशा तैयार रहता है। इसका हर एक सदस्य अपने आप में प्रजापति समाज का हीरो समझता है और हीरो की भांति ही समाज के लिए कार्य करता है। उन्होंने बताया कि बी. पी. एच. ओ. खासकर समाज के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की, किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों की, पढ़ने वाले बच्चों की मदद करता है ।

सरोहा ने ये भी बताया कि अभी पिछले कुछ दिनों में कई बेहद गरीब परिवारों की मकान बनाने में भी आर्थिक रूप से मदद संगठन समाज के सहयोग से की है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि आज दूसरे समाज के लोग भी अपने “भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन” की कार्यशैली का अनुसरण करने लगे हैं।

पार्षद बिट्टू प्रजापति को सम्मानित करने के अवसर पर समाजसेवी श्रीनिवास सिंघानिया प्रजापति, देशराज कॉलोनी से समाजसेवी एवं रिटायर्ड कृष्ण कुमार फौजी, मुकेश प्रजापति (कुराड़ वाले ), बी पी एच ओ के जिलाध्यक्ष प्रवीन कुमार, बी पी एच ओ के प्रदेश सचिव नवीन कुमार प्रजापति आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

 

 

Check Also

हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना : इन 4 कामों के बिना नहीं म‍िलेंगे 2100 रुपये, हरियाणा की महिलाएं तुरंत कर लें तैयारी

भूप एक्सप्रेस। चंडीगढ़, 18 मार्च (हरफूल सिंह)। हर‍ियाणा की मह‍िलाओं के ल‍िए राज्‍य के बजट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *