Breaking News

हरियाणा में अब 23000 बीपीएल परिवार हुए अमीर ! , नहीं मिलेगा अब फ्री राशन

भूप एक्सप्रेस।

कुरुक्षेत्र (हरफूल सिंह) हरियाणा में 23 हजार बी. पी. एल. परिवारों को सरकार की तरफ से मिलने वाला मुफ्त राशन मिलना बंद हो जाएगा!

दरअसल ये 23 हजार परिवार अचानाक से अमीर हो गए हैं। जिसके बाद इनको गरीबी रेखा से बाहर रखा गया है। ये जानकारी नागरिक संसाधन सूचना विभाग (CRID) द्वारा दी गई है।

मामला यह है कि हरियाणा सरकार 1 लाख 80 हजार रुपए तक की वार्षिक कमाई वाले परिवारों को गरीबी रेखा से नीचे यानी BPL परिवार मानती है, इस लिहाज से अमीर हुए 23 हजार परिवारों की इनकम इससे ज्यादा हो गई है।

इसी वजह से इन BPL परिवारों को केंद्र सरकार की तरफ से मिलने वाला मुफ्त राशन लेना बंद कर दिया गया है। CRID के आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा परिवार गरीबी रेखा से बाहर आए हैं।

अभी 51.78 लाख लोग ले रहे हैं मुफ्त राशन

आंकड़ों के अनुसार अब भी 51.78 लाख परिवार गरीबी रेखा से नीचे हैं और केंद्र की योजना के तहत मुफ्त राशन ले रहे हैं।

इन आंकड़ों की बात करे तो सबसे ज्यादा करनाल, कुरुक्षेत्र और पानीपत के लोग शामिल है। करनाल में 573, धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में 1251 और पानीपत में 808 नए परिवार BPL श्रेणी में आ गए हैं। इस एक महीने में 2632 परिवार गरीब हो गए हैं।

बी पी एल परिवारों को ये मिलती है सुविधाएं :

हरियाणा में बी पी एल परिवारों को कई प्रकार की सुविधाएं मिल रही हैं। इनमें प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज (गेहूं/बाजरा) फ्री में दिया जाता है। हर परिवार को प्रति माह 40 रुपए प्रति लीटर की दर से 2 लीटर सरसों का तेल और 13.5 रुपए की दर से एक किलो चीनी भी दिया जाता है।

इनके अलावा सरकार की ओर से प्रत्येक परिवार को ग्रामीण क्षेत्र में 100 गज का प्लॉट देने की घोषणा भी की गई है। उज्ज्वला योजना के तहत 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर मिलता है। चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज मिलता है।

Check Also

अशोक छाबड़ा हरियाणा सरकार में हुए मीडिया को-ऑर्डिनेटर नियुक्त

भूप एक्सप्रेस। चंडीगढ़, 22 फरवरी (नन्दपाल)। भारतीय जनता पार्टी की मनोहर लाल सरकार में मीडिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *