Breaking News

हरियाणा में किसानों ने जींद के टोल प्लाजा को किया फ्री

भूप एक्सप्रेस।
जींद, 02 फरवरी। हरियाणा में जींद के खटकड़ टोल प्लाजा पर किसानों ने टोल को फ्री करवा दिया है। किसानों का कहना है कि हाईवे की कई जगहें टूटी हुई हैं, लेकिन फिर भी टोल से 200 रुपये वसूले जा रहे हैं।

इसके साथ ही टोल प्लाजा के प्रबंधकों पर सुविधाओं की कमी और अनुशासनहीनता के आरोप भी लग रहे हैं। राहगीरों से बदतमीजी की शिकायतें भी उठ रही हैं।

किसान संगठनों का कहना है कि नियमानुसार टोल पर जो सुविधाएं होनी चाहिए, वे यहां नहीं दी जा रही हैं। इस कारण उन्होंने टोल को 4 बजे तक फ्री करवा दिया और अब 8 और 9 फरवरी को प्रदेशभर में सांसदों को ज्ञापन सौंपने की योजना बनाई है।

Check Also

अशोक छाबड़ा हरियाणा सरकार में हुए मीडिया को-ऑर्डिनेटर नियुक्त

भूप एक्सप्रेस। चंडीगढ़, 22 फरवरी (नन्दपाल)। भारतीय जनता पार्टी की मनोहर लाल सरकार में मीडिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *